India VS Pakistan Asia Cup 2018 Innings Highlight:India Restrict Pakistan To 237/7. India bowlers displayed a disciplined attack to restrict Pakistan to 237/7 in the Super Four clash at the Dubai International stadium.Spin twins Kuldeep Yadav and Yuzvendra Chahal scalped two wickets each while pacer Jasprit Bumrah (2/29) displayed brilliant bowling in the death overs.
#IndiaVSPakistan #MSDhoni #AsiaCup2018
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने भारत को जीत के लिए 238 रन का लक्ष्य दिया है। पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही जिससे वो आखिर तक नहीं उबर पाया। भारतीय गेंदबाजों ने शुरू से शानदार गेंदबाजी की और पाकिस्तान पर पूरी पारी में दबाव बनाकर रखा। पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाए।